मंगलवार, 11 अगस्त 2009

गोरखपुर : परिचय

गोरखपुर उत्तर प्रदेश प्रान्त का एक जिला है। यह (गोरखपुर) जनपद तथा गोरखपुर मण्डल का मुख्यालय है। यह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से २६५ किमी पूरब में राष्ट्रीय राजमार्ग २८ पर स्थित है। यह २६ अंश ४६ मिनट उत्तरी अक्षांश तथा ८३ अंश २२ मिनट पूर्वी देशान्तर पर स्थित है। सन २००१ की जनगणना के अनुसार गोरखपुर की जनसंख्या लगभग ३८ लाख है।गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय भी है। यहाँ एक विश्वविद्यालय (दीनदयाल विश्वविद्यालय), अनेक महाविद्यालय, मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कालेज, बाबा राघव दास मेडिकल कालेज तथा सैकड़ों अन्य विद्यालय हैं। गोरखपुर से सटे पूरब में एक बहुत ही सुन्दर वन है जिसका नाम कुसुमी जंगल है। गोरखपुर में भारतीय वायु सेना की छावनी भी है।स्वतन्त्रता के समय यह जनपद बहुत बड़ा था, जिसमें आज के देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज आदि भी सम्मिलित थे।गोरखपुर के प्रमुक दर्शनीय स्थल हैं - गीता प्रेस, गीता-वाटिका, गोरखनाथ मन्दिर, आरोग्य मंदिर (प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र) रामगढ़ ताल, तारामण्डल आदि।ऐतिहासिक रूप से गोरखपुर बहुत प्रसिद्ध है। चौरीचौरा नामक ऐतिहासिक स्थल गोरखपुर जनपद में ही है। राप्ती नदी गोरखपुर से होकर बहती है ।गोरखपुर के जनसामान्य की भाषा भोजपुरी है, किन्तु आजकल नगर के लोग घर से बाहर दूसरों से हिन्दी में बात करना अधिक पसन्द करते हैं।